जंगल में जोड़ रहे थे केबल और सामने आ गया तेंदुआ

Post by: Rohit Nage

इटारसी। भारत संचार निगम के अधिकारी और कर्मचारियों की टीम का आज तवानगर के जंगल में 10 दिनों से आमना सामना हो गया अचानक तेंदुए को देख अधिकारी और कर्मचारी जीप में बैठकर वहां से सुरक्षित तवानगर रवाना हो गए कंपनी के एसडीओ विपिन नागेश ने राहगीरों से निवेदन किया है कि वे तवानगर के जंगलों से सावधानी पूर्वक गुजरें।

एसडीओ श्री नागेश ने बताया कि वे और सहयोगी राकेश चौरे रात में तवानगर के जंगल मे कटी हुई मुख्य ओएफसी लाइन को जोड़ने का काम कर रहे थे कि अचानक उनके सामने तेंदुआ आ गया। वे लोग फुर्ती और सूझबूझ से अपने चार पहिया वाहन में बैठ के तवानगर की तरफ  भागे। श्री नागेश पुलिस की गाड़ी में लिफ्ट ले कर तवानगर आये। उनका कहना था कि लोकल के 8-10 लोगों के बिना सहयोग के हम जंगल में काम न कर पायेंगे। फिर स्थानीय युवाओं ने तेंदुए के डर से परे टायर और आग के साधन ले कर bsnl टीम को हिम्मत दी। इस प्रकार विपरीत परिस्थितियों में अपनी जान को जोखिम में रखते हुए सेवा देने को प्राथमिक रखा। बीएसएनएल कर्मियों की सेवा भावना को तवानगर वासियों की ओर से हृदय से आभार किया। तवानगर के युवाओं ने जल्द ही नेटवर्क को WIFI माध्यम से कनेक्ट करने की और बागरा तवा की तरफ से समान्तर कनेक्टिविटी देने की मांग की है ताकि ऐसी विपरीत स्थिति में न फंसना पड़े।

Leave a Comment

error: Content is protected !!