इटारसी। समीपस्थ ग्राम डोलरिया के बैराखेड़ी में स्थित एक खेत से आज सर्पमित्रों ने 9 फुट लंबा अजगर पकड़ा। यह अजगर काफी मोटा भी था। इसे रेस्क्यू कर तवानगर (Tawanagar) के जंगल में पुनर्वास के लिए छोड़ा गया है।
उल्लेखनीय है कि डोलरिया के ग्राम बैराखेड़ी स्थित अमित पटेल के खेत में 15 दिनों से एक अजगर दिखाई दे रहा था जिसकी सूचना आज सर्पमित्र अभिजीत यादव को मिली। उन्होंने रेंजर जयदीप शर्मा के निर्देशन में अमन सागोरिया, विशाल सरबर और नीरज परदेसी के साथ ग्राम बेराखेडी पहुंच कर उस अजगर प्रजाति के करीब 9 फ़ीट लंबे सांप को सुरक्षित रेस्क्यू (rescue) कर वन चौकी पर जानकारी देकर पुनर्वास के लिए तवा नगर के जंगल में सुरक्षित रिलीज कर दिया।