कमिश्नर ने चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

Post by: Poonam Soni

इटारसी। नर्मदापुरम संभाग के कमिश्नर मालसिंह (Commissioner Malsingh) ने आदिवासी ब्लॉक केसला के ग्रामों में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति जानी। पंचायत एवं ग्रामीण विकास द्वारा संचालित निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का अवलोकन और आंगनवाड़ी केंद्रों, स्कूलों का निरीक्षण किया। ग्रामीणों से सीधे चर्चा कर समस्याएं जानी और अधिकारियों को इन समस्याओं के शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।
कमिश्नर ने ग्राम मोरपानी, मांदीखोह, मर्यापूरा, चादकिया, खोरा, चिचवानी, साधुपूरा, भोबदारैयत, सारादेह, बोरखेड़ा, कोहदा आदि ग्रामों का भ्रमण किया। ग्राम मादीखोह और मरयारपुरा में आंगनवाड़ी केंद्रों एवं स्कूलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। संस्था प्रभारियों को समय पर स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्रों को खोले जाने और पोषण आहार के सुचारू वितरण के संबंध में निर्देश दिए।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana) के तहत सुखतवा से कोहदा तक सड़क का भी निरीक्षण कर मानक मापदंडों के अनुरूप गुणवत्ता के साथ सड़क का निर्माण पूरा करने के निर्देश दिए। ग्राम चिचवानी में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं जानी और संबंधित अधिकारियों को इन समस्याओं के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। ग्राम चांदकिया, बोरखेड़ा और खोरा में खेत तालाबों का निरीक्षण कर आवश्यक सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने कहा इन तालाबों में मछली पालन को बढ़ावा दिया जाए। बैतूल जिले के ब्लॉक शाहपुर के ग्रामों का भी भ्रमण कर मैदानी स्तर पर योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। इस दौरान जनपद सीईओ वंदना कैथल, एसडीओ पीएचई, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!