इटारसी। आजादी का अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) पर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, नई दिल्ली द्वारा निर्देशित और भारतीय डाक विभाग (Indian Postal Department) द्वारा आयोजित विद्यालय स्तर पर पोस्ट कार्ड लेखन की गतिविधि का आयोजन जीनियस प्लानेट सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने आज किया।
विद्यार्थियों ने प्रधानमंत्री के नाम पोस्ट कार्ड के माध्यम से अपने विचारों को व्यक्त किया। इस गतिविधि में विद्यालय के कक्षा 7 से 11 वी तक के 130 विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता की। विद्यालय स्तर पर चयन समिति के द्वारा 10 पोस्ट कार्ड का चयन सुंदर लेखनी एवं विषय पर केंद्रित कार्ड को चयनित किया। इन चयनित 10 पोस्ट कार्ड को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड,नई दिल्ली की वेब साइट पर अपलोड किया एवं सभी पोस्ट कार्ड को पोस्ट आफिस के माध्यम से पीएमओ को भेजे हैं।