रजक समाज ने मनाया संत गाडगे बाबा का महानिर्माण दिवस

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। रजक समाज के आराध्य संत गाडगे बाबा का 65 वॉ महानिर्माण दिवस सोमवार को रजक समाज नर्मदापुरम द्वारा एबीडीएम जिलाध्यक्ष महेश बाथरे (ABDM District President Mahesh Bathre) के निवास साकेत नगर में आयोजित हुआ।
इस दौरान संत गाडगे बाबा के चित्र पर सभी सामाजिक लोगों ने माल्यार्पण कर महाआरती की एवं प्रसादी का वितरण किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष महेश बाथरे ने कहा कि संत गाडगे ने अपना पूरा जीवन समाज की सेवा में लगाया था हम भी सामाजिक हित के कार्य करें। नगर अध्यक्ष मनीष परदेशी ने कहा कि संत गाडगे स्वच्छता अभियान के जनक थे। देश में सर्वप्रथम स्वच्छता की अलख संतश्री ने ही जगाई थी। इस अवसर पर रजक समाज कार्यकारी अध्यक्ष कैलाश कन्नौजिया, उपाध्यक्ष वीरेंद्र तिलोटिया, रामगोपाल मालवीय, सज्जन मालवीय, युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अमित मालवीय, रमेश मनवारे, प्रहलाद बाथरी, रज्जन भरसैया, अशोक परदेशी, मुन्नालाल रजक, दीना बाथरे, ललता प्रसाद बाथरी, सुनील सोलंकी, शंकर परदेशी, राहुल परदेशी, संतोष भारके सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!