कल साढ़े 7 घंटे नहीं मिलेगी शहर को बिजली

Post by: Rohit Nage

Maintenance work will be done on rural electricity feeders on January 2, electricity will not be available for one to two hours

इटारसी। कल रविवार को नगर के अलग-अलग हिस्सों में साढ़े 7 घंटे बिजली नहीं मिलेगी। हालांकि यह दो हिस्सों में कटौती की जाएगी। सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक और दोपहर 2 से शाम 5:30 बजे तक मेंटेनेंस (maintenance) के लिए सप्लाई (supply) बंद की जाएगी।विद्युत कंपनी (Electricity Company) के नगर प्रबंधक डेलन पटेल (Delan Patel) ने बताया कि सुबह 10 से 2 बजे तक 11 केवी कोर्ट फीडर (Court Feeder) बंद रहेगा। इससे तवा कालोनी, दीवान कालोनी, हाउसिंग बोर्ड, पलकमति नगर, एफसीआई, 12 बंगला, वेंकटेश नगर के पास का एरिया बंद रहेगा। दोपहर 2 से शाम 5:30 बजे 11 केवी नेहरुगंज, पीपल मोहल्ला, गैरेज लाइन के आसपास का एरिया बंद रहेगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!