इटारसी। नगर के युवा व्यापारी शैलेष जैन मंटू को जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र (District Trade and Industry Centre) नर्मदापुरम (Narmadapuram) में सांसद प्रतिनिधि (MP Representative) नियुक्त किया गया है।
सांसद उदय प्रताप सिंह (MP Uday Pratap Singh) ने उन्हें अपना प्रतिनिधि नियुक्त करते हुए कलेक्टर (Collector) को पत्र देकर बैठकों की सूचना देने का अनुरोध किया है। श्री जैन की नियुक्त पर उनके शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।