इटारसी। आयुध निर्माणी इटारसी के केंद्रीय विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा दसवीं के छात्र शशांक पांडेय आगामी 18 जनवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधे रूबरू होंगे।
शहर सहित संपूर्ण नर्मदांचल के लिए यह बड़े गर्व की बात है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ क्षेत्र की प्रतिभाओं का सम्मान व साक्षात्कार निरंतर हो रहा है। पहले क्षेत्र की दो कृषक महिलाओं श्रीमती कंचन वर्मा एवं श्रीमती शिवलता मेहतो का सम्मान प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कर्नाटक में किसान सम्मेलन में किया। अब 18 जनवरी को भोपाल में आयोजित परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ चुनिंदा छात्रों से सीधे रूबरू होंगे। इस कार्यक्रम में आयुध निर्माणी इटारसी के केंद्रीय विद्यालय में अध्ययनरत प्रतिभावान छात्र शशांक पांडेय पिता शेख पांडेय भी शामिल होंगे।