मंडल अध्यक्ष के घर हुआ नगरपालिका अध्यक्ष का स्वागत

Post by: Rohit Nage

इटारसी। पुरानी इटारसी मंडल अध्यक्ष (Old Itarsi Mandal) मयंक मेहतो के निवास पर नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Municipal President Pankaj Choure) का आत्मीय स्वागत किया गया।
मयंक मेहतो की माताजी ने तिलक लगाकर, आरती उतारकर श्री चौरे का स्वागत किया और आशीर्वाद दिया तो पिताजी ने शॉल श्रीफल देकर स्वागत किया। इस दौरान वार्ड 19 के पार्षद राहुल प्रधान का भी शॉल श्री फल से स्वागत किया गया। इस दौरान बसंत चौहान, भाजपा अनुसूचित जनजाति मंडल अध्यक्ष संजय युवने, गोविंद मेहतो, रौनक मालवीय, शशांक मालवीय, रजत मेहतो, रूपेश शर्मा, मयूर मेहतो व अन्य साथी मौजूद थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!