शरद पूर्णिमा : मानसरोवर करेगी अमृत काव्य गोष्ठी

Post by: Aakash Katare

इटारसी। “मानसरोवर साहित्य समिति” शरद पूर्णिमा पर्व के शुभ अवसर पर स्थानीय ईश्वर रेस्टोरेंट में 9 अक्टूबर दिन रविवार को अपरान्ह 3 बजे अपना परंपरागत कार्यक्रम ‘अमृत काव्य गोष्ठी’ आयोजित करेगी। उक्त आशय की जानकारी देते हुए संस्था के सचिव तरूण तिवारी तरु ने बताया कि कुछ अंतराल के पश्चात संस्था यह कार्यक्रम पुनः आयोजित करने जा रही है । इस “अमृत काव्य गोष्ठी” में कविता से जुड़े नर्मदांचल के समस्त रचनाकारों एवं सुधि जनों को आमंत्रित किया गया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!