इटारसी। लायंस क्लब इटारसी कपल ने विश्व डायबिटीज दिवस के अवसर पर वार्ड पार्षद गीता देवेंद्र पटेल के अनुरोध पर सिग्नेचर एक्टिविटी के तहत डायबिटीज चेकअप एवं अवेयरनेस कैम्प वार्ड नंबर 22 में डॉ संजय गुप्ता की क्लीनिक में लगाया।
शिविर में 46 लोगों की शुगर जांच की गई जिनमें 6 नए व्यक्तियों में शुगर ज्यादा पाई गई। क्लब की चिकित्सक टीम ने सभी लोगों को शुगर से बचाव एवं उससे होने वाली व्याधियों के बारे में जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष हरीश अग्रवाल, सचिव डॉ. अभिषेक सोनी, कोषाध्यक्ष अल्पेश मोर, डॉ संजय गुप्ता, डॉ राकेश बतरा, डॉ. विजयंत बड़कुल एवं संजय अग्रवाल उपस्थित थे।