इटारसी। राज्य शिक्षा केन्द्र (State Education Center) ने इस वर्ष पांचवी और आठवी बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की थीं, जिनका आज रिजल्ट (Result) घोषित किया गया। लेकिन, करीब दो घंटे बीतने के उपरांत भी पालक और बच्चे अपना परीक्षा परिणाम जानने के लिए भीषण गर्मी में परेशान हो रहे हैं।
दरअसल, राज्य शिक्षा केन्द्र के जिस सर्वर आरएसकेएमपी डॉट इन (RSKMP.in) पर परिणाम घोषित हुआ है, वह साइट खुलते ही बंद हो गयी और बच्चे अपना परिणाम भी नहीं जान सके। बच्चे स्कूलों (Schools) के अलावा शहर के कम्प्यूटर सेंटर्स (Computer Centers) और कियोस्क (Kiosks) के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उनको परिणाम नहीं पता चल रहा है।
इस संबंध में जनशिक्षक आरबी यादव ने कहा कि यह प्रदेश स्तर का मामला है, हम कोई भी जवाब नहीं दे सकते। हमने तो लिंक भेज दी है, सर्वर डाउन (Server Down) है या कोई और कारण है, यह हमें भी पता नहीं है।
इनका कहना है…
हमने जब रिजल्ट लाइव किया था तो साढ़े चार लाख यूजर्स थे। क्या तकनीकि दिक्कत हो रही है, हम दिखवाते हैं। सर्वर शिफ्ट कराना पड़े तो करायेंगे, जल्द ही बेवसाइट ओपन होगी।
धनराजू एस, संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल