नर्मदापुरम। पुलिस ने खोजनपुर क्षेत्र में माता मढिय़ा के सामने खेत में जुआ खेल रहे आधा जुआरियों को मोबाइल टॉर्च की रोशनी में जुआ खेलते पकड़ा है। उनसे 12 हजार 3 सौ रुपए जब्त किये हैं। देहात थाना पुलिस के अनुसार खोजनपुर में खेड़ापति मंदिर के पास खेत में झाडिय़ों के पीछे लाइट लगाकर जुआ खेलते जुआरियों को पकड़ा है। कुछ जुआरी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गये।
पुलिस ने शमशेर खान पिता मरहूम काजी खान 46 वर्ष, निवासी बालागंज, रामकिशोर कीर पिता हरिचंद्र कीर 38, निवासी डोंगरवाड़ा, अवधेश यादव पिता पप्पू यादव 28, ईदगाह मोहल्ला नर्मदापुरम, मोहम्मद खान पिता वसरुद्दीन खान 51 बालागंज, वीरेंद्र राव पिता मनमोहन यादव 52, निवासी बुधनी को मौके से पकड़ा जबकि तीन लोग मौके से फरार हो गये। पुलिस ने कुल 12300 रुपए और ताश के पत्ते जब्त किए गए हैं।