- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर पीएम आवास योजना के हितग्राहियों का गृहप्रवेश
इटारसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को समर्पित स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ आज इटारसी में किया गया। इस अवसर पर प्रदेश में 51000 आवासों का गृहप्रवेश एवं प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रदेश में वर्चुअल माध्यम से किया जिसका सीधा प्रसारण कविवर भवानी प्रसाद मिश्र ऑडिटोरियम इटारसी में मिंटो हॉल भोपाल से किया।
प्रसारण को सुनने के लिए विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, सीएमओ रितु मेहरा, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष जयकिशोर चौधरी, सभापति राकेश जाधव, भाजपा मंडल अध्यक्ष पुरानी इटारसी मयंक मेहतो, पार्षद जिमी कैथवास, राहुल प्रधान, नगर महामंत्री भाजपा राहुल चौरे, उपयंत्री सोनिका अग्रवाल, सुरेंद्र रावत, कमलकांत बडग़ोती, जगदीश पटेल सहित अन्य मौजूद थे।
इस कार्यक्रम के बाद पीएम आवास योजना के तहत न्यास कॉलोनी में बने 16 फ्लैट में हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराने के लिए विधायक डॉ शर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, सीएमओ रितु मेहरा सहित अन्य पहुंचे। यहां सभी फ्लैट में पूजन कर लाल फीता काटर गृह प्रवेश कराया गया।
इसी के साथ शहर में पीएम आवास योजना के तहत ढाई लाख रुपये का अनुदान प्राप्त कर बना गए 10 आवासों में भी हितग्राहियों का गृह प्रवेश कराया जिसमें गांधी नगर में सपना पुष्पकांत गौर, महेश्वरी नगर में सुभाषचंद्र मालवीय, मालवीयगंज में संतोष यादव, सुदामा नगर में वीरेंद्र सिंह राजपूत, इकबालगंज में आबदा बी, मरियम मारकस, सिंधी कॉलोनी में सावित्री राजेंद्र शुक्ला सहित अन्य हैं।