इटारसी। अखिल भारतीय रेल डाक सेवा एवं मोटर डाक सेवा संघ ग्रुप सी का 35 वॉ द्विवार्षिक प्रदेश स्तर का अधिवेशन पत्रकार भवन इटारसी में आयोजित किया। इस अवसर पर केंद्रीय कार्यालय नई दिल्ली से आए पीयू खड़से महासचिव एवं यशपाल सिंह धाकड़ एजीएस नई दिल्ली मुख्य अतिथि एवं एवं प्रदेश के समस्त रेल डाक सेवा कार्यालय से आए हुए प्रतिनिधियों एवं पदाधिकारी की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में भोपाल आरएमएस के जयदीप गौर को एक बार पुन: संघ का एमपी परिमंडल का सचिव निर्विरोध सर्व सम्मति से चुना गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रदेश के सभी रेल डाक सेवा कार्यालय से आए कर्मचारियों के साथ पूर्व के कर्मचारियों एवं पेंशनर साथी उपस्थित थे।
इटारसी के छविराम यदुवंशी एवं नीलेश सगोरिया के साथ इटारसी कार्यालय के सभी कर्मचारियों ने श्री गौर को प्रदेश सचिव बनाए जाने पर हर्ष व्यक्त किया। इटारसी के कर्मचारियों ने बताया कि श्री गौर इटारसी के मूल निवासी होने के साथ कर्मचारियों के हितैषी भी हैं।