- – डैमेज पाइप लाइन सुधारने जुटा जलकार्य विभाग
- – पानी सप्लाई रोककर पानी व्यर्थ बहने से रोका
- – धौखेड़ा से आने वाली पाइप लाइन हुई है डैमेज
इटारसी। सुबह-सुबह नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे को जलकार्य सभापति श्रीमती गीता देवेंद्र पटेल ने खबर दी कि कॉन्वेन्ट स्कूल के पास धोखेड़ा से आने वाली मुख्य पाइप लाइन डैमेज हो गई है, जिससे पानी बह रहा है। खबर मिलने पर नपाध्यक्ष पंकज चौरे तत्काल ही जलकार्य विभाग के कर्मचारियों को लेकर मौके पर पहुंचे।
यहां जलकार्य सभापति श्रीमती पटेल भी मौजूद थीं। उन्होंने डैमेज पाइप लाइन का निरीक्षण किया और जल्द ही उसे ठीक करने के निर्देश दिए हैं। पानी व्यर्थ न बहे इसके लिए पाइप लाइन में पानी सप्लाई भी तत्काल रोक दी गई है। पाइप लाइन डैमेज हो जाने से गांधीनगर, मालवीयगंज, पंजाबी मोहल्ला एरिया में पानी की समस्या आएगी, जिसे अन्य स्थानों से पानी सप्लाई किया जाएगा।