इटारसी। 11 दिसंबर को गीता जयंती के अवसर श्री शंकर मंदिर वार्ड 15 भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय के करीब 11 दिसंबर को गीता महोत्सव गीता के 18 अध्यायों के पारायण के साथ करने का निर्णय मंदिर समिति की एक बैठक में लिया गया। मंदिर समिति के अध्यक्ष गीता साधक प्रवीण तिवारी ने बताया कि इस अवसर पर मंदिर स्थल में गीता के 18 अध्यायों का पारायण दोपहर 1:30 बजे से प्रारंभ होकर शाम 5 बजे प्रसाद वितरण के साथ समापन होगा।
मंदिर समिति ने समस्त धर्म प्रेमी जनता गीता अध्ययन करने वालों समस्त सनातनियों से निवेदन किया है कि इस धार्मिक कार्यक्रम का लाभ उठाएं। गीता परिवार इटारसी के साधक एवं गीता परिवार के वरिष्ठ प्रशिक्षक कैलाश सोनी ने सभी धर्म प्रेमी जनों से निवेदन किया है कि यदि आप मंदिर या कोई सार्वजनिक स्थल पर गीता पारायण का कार्यक्रम करना चाहते हैं तो आयोजन करने के लिए संपर्क कर सकते हैं। मंदिर समिति की बैठक में किशोर सीरिया, राजेश पटेल, आरसी नामदेव, पुजारी प्रकाश तिवारी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।