इटारसी। नेशनल हाईवे 69 पर आज सुबह करीब साढ़े 8 बजे केसला के पास स्थित राजस्थान ढाबे के सामने महाराष्ट्र से आ रही जीप पलटने से एक की मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए इटारसी के डॉ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल लाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के भोपाल से गोंदिया जा रही जीप क्रमांक एमएस-35 पी, 7117 केसला के पास राजस्थान ढाबे के सामने अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना में जीप में सवार नवीन पिता जगदीशचंद्र 47 निवासी मोरगांव गोंदिया की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। जीप में सवार परिमल पिता वीरेन्द्र 35 निवासी सड़क अर्जुनी थाना जुग्गीपाट और राजेश पिता रामदास 33 निवासी सड़कअर्जुनी घायल हो गए। केसला पुलिस मामले की जांच कर रही है।