झूठी पहचान बताकर ऐंठे रुपए

Post by: Manju Thakur

इटारसी। आज शहर के एक व्यापारी ने थाने में आवेदन देकर शिकायत की है कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उन्हें फोन पर झूठी पहचान बताकर 18 सौ रुपए की धोखाधड़ी कर ली। साथ ही उसी अज्ञात व्यक्ति ने शहर के अन्य व्यापारी से भी परेशनी का हवाला देकर तीन हजार रुपए ऐंठने चाहे परंतु वह उसमें सफल नहीं हो पाया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार महावीर इलेट्रॉनिक्स के संचालक सतीश जैन ने थाने में आवेदन देकर शिकायत की है कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उन्हें 19 दिसंबर को फोन करके बोला गया कि वो महेंद्र राजपूत बोल रहा है जिसका डोलरिया में ढाबा है, उसके भतीजे का इटारसी में एक्सीडेंट हो गया और दवाई के लिए उसे 18 सौ रुपए की जरूरत है और वो खुद भोपाल में हैं, कल इटारसी आकर उन्हें पैसे वापस कर देगा।
श्री जैन उक्त ढाबा संचालक व्यक्ति से परिचित हैं और मानवता के नाते उन्होंने रुपए देने के लिए हां बोल दिया, तब उक्त व्यक्ति ने कहा कि वो पैसे लेने एक अन्य को भेज रहा है। थोड़ी देर बाद सतीश जैन की दुकान पर एक व्यक्ति आया जिसने उन्हें अपना नाम अमित बताया। उसने कहा कि उसके पिताजी की इटारसी में तीन बसें चलती है, जिसे सतीश जैन ने रुपए दे दिये। अगले दिन शाम को जब उन्होंने पैसे वापस मांगने के लिए उस व्यक्ति को फोन किया तो वह बोला कि में आपकी दुकान आया था पर आप मिले नहीं, इसलिये में कल साढ़े 11:30 बजे आऊंगा।
अगले दिन भी वह व्यक्ति नहीं आया, उसके बाद व्यापारी और उक्त व्यक्ति के बीच दो बार बातें हुयी जिसमें वह व्यक्ति बदतमीजी से बात करने लगा तब उन्हें को शक हुआ कि उनके साथ धोखाधड़ी हुयी है। बाद में उन्हें पता चला कि उनके मित्र विनीत चौकसे को भी उसी दिन इसी नंबर से फोन आया था जिसने भतीजे को ब्लड की आवश्यकता का हवाला देकर तीन हजार रुपए की मांग की थी और अगले दिन लौटाने की भी बात कही थी, परन्तु वो व्यक्ति विनीत चौकसे को अपना शिकार नहीं बना सका। मामले में पुलिस ने आवेदन लेकर जांच शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!