इटारसी। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे के नेतृत्व में नगर युमो द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान में दीनदयाल उपाध्याय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के लिए विद्यार्थियों के पंजीयन कराए। संगठन के जिला उपाध्यक्ष जोगिन्दर सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता आगामी 23 जनवरी को करायी जाएगी। नगर के विद्यार्थियों के पंजीयन करउनको प्रतियोगिता की जानकारी दी। इस अवसर पर आयाम जिला प्रभारी प्रशांत दीक्षित, वार्ड अध्यक्ष मोहित सिंह, युवा मोर्चा कार्यकर्ता राहुल गुर्जर, आकाश आदि उपस्थित थे।