इटारसी। समीपस्थ ग्राम सोनासांवरी में आज से श्रीमद् भागवत ज्ञानयज्ञ महोत्सव शुरु हुआ। कथा शुरु होने से पहले प्रात:10 बजे पूरे गांव और साई फाच्र्यून सिटी की महिला और पुरुषों ने मिलकर पूरे गांव की गालियों से कलश यात्रा निकाली।
आयोजन की खास बात यह रही कि कलश यात्रा से पूर्व पूरे गांव की सड़कों को गोबर से लीपा और रंगोली से सजाया गया था। यात्रा के अंत में सभी कलश को पंडाल में रखा और फिर वृन्दावन के कथावाचक श्री श्रीकृष्ण किंकर श्रीदास महाराज ने कथावाचन शुरु किया। श्रीमद् भागवत कथा 26 जनवरी तक चलेगी। कार्यक्रम सोनासांवरी ग्रामवासियों और नव अभ्युदय संस्था के सौजन्य से किया जा रहा है।
श्री रूद्र यज्ञ में ले रहें सैंकड़ों भक्त धर्मलाभ
इटारसी। ग्राम बिछुआ में विगत 19 जनवरी से प्रारंभ श्री रूद्र यज्ञ में प्रतिदिन आसपास के ग्रामीण अंचलों के भक्त धर्मलाभ ले रहे हैं। पहले दिन संकल्प एवं कलश यात्रा के बाद पंचांग पूजन और महाभिषेक से प्रारंभ रूद्र यज्ञ का समापन माघ शुक्ल अष्टमी, 25 जनवरी को पूर्णाहुति, भंडारा, प्रसाद वितरण से होगा। यज्ञ आचार्य पं. प्रमोद कुमार शास्त्री बीना वाले के नेतृत्व में चल रहे धार्मिक आयोजन में प्रतिदिन दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक संतों के श्रीमुख से कथा का वाचन भी चल रहा है।