होशंगाबाद। वीणा-पाणि संगीत ललित कला विद्यालय में वसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती पूजन किया। सभी संगीत विद्याथियों ने अपने गायन की प्रस्तुति दी। संस्था के वरिष्ठ सदस्य जीपी वर्मा, संगीतकार राम परसाई, संगीत गुरु प्राण कृष्ण साईं व देवेन्द्र जाटव बतौर अतिथि मौजूद थे। कार्यक्रम का आरंभ मां सरस्वती की पूजन से हुआ। सरस्वती गायन की प्रस्तुति नेहा व वैशाली तिवारी ने, तबला विशाल सगर, हारमोनियम पर संगत आदित्य परसाई ने की। नेहा सोनी ने कृष्ण भजन, वैशाली तिवारी ने गज़ल, शास्त्रीय गायन में जीत बैस ने राग यमन में बिलम्बित व दु्रत ख्याल, उदित तिवारी ने राग दरबारी में छोटा ख्याल व भुवनेश कदम ने राग जौनपुरी में अपने मध्यलय में गायन प्रस्तुत किया तबले पर कुशल संगत सक्षम पाठक, विपुल दुबे व हारमोनियम उदित नारायण ने की। रेणुका जैन द्वारा सुंदर भजन की प्रस्तुति दी, आदित्य परसाई परसाई, आकाश जैन ने गुलाम अली की गज़ल, हिमांशु ठाकुर ने सत्य कवि ठाकुर ब्रजमोहन सिंह के भजन क प्रस्तुति दी। अविनाश मालवीय, विजेंद्र सेंगर, अक्षत संगीत की प्रस्तुति के साथ माता वीणा-पाणि की पूजन अर्चन व बसन्तोत्सव मनाया। आयोजन को सफल बनाने में सुर-वाणी संगीत संस्था के संस्थापक राम सेवक शर्मा, विजय परसाई, शुभकामनायें दी। आभार प्रदर्शन आनंद नामदेव ने किया।