विज्ञान प्रशिक्षण के लिये शिक्षकों का रजिस्ट्रेशन आरंभ

Post by: Manju Thakur

इटारसी। भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद् नई दिल्ली के द्वारा होशंगाबाद जिले के 50 शिक्षकों कें लिये विज्ञान प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन 15 से 19 जून 2018 तक ईश्वर रेस्टारेंट सभागृह में किया जा रहा है।
कार्यशाला के आयोजक राजेश पाराशर ने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीतासरन शर्मा करेंगे। इसमें चंडीगढ़ से आमंत्रित रिसोर्स साइंटिस्ट डॉ एम एस मारवाह एवं डॉ राजकुमार प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। इस प्रशिक्षण में कक्षा 8 वी सं 12 वीं तक अध्यापन करा रहे विज्ञान शिक्षक भाग ले सकते हैं। कार्यशाला में भाग लेने को इच्छुक शासकीय अथवा अशासकीय संस्था के शिक्षक 13 जून तक अपना रजिस्ट्रेशन राजेश पाराशर के पास करा सकते है।

error: Content is protected !!