इटारसी। शासकीय एमजीएम महाविद्यालय में आज नवीन कम्प्यूटर सेन्टर एवं भाषा प्रयोगशाला का लोकार्पण विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शमा के मुख्य आतिथ्य एवं नपाध्यक्ष श्रीमती सुधा राजेन्द्र अग्रवाल की अध्यक्षता और जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष पंकज चौरे के विशेष आतिथ्य में हुआ। शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पी.के.पगारे ने अतिथियों का स्वागत करते हुए किया।
विस अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा ने महाविद्यालय के निरंतर विकास पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष पंकज चौरे के प्रयास एवं महाविद्यालय स्टाफ के सहयोग से विकास कार्य हो रहा है। कम्प्यूटर सेन्टर एवं भाषा प्रयोगशाला विद्यार्थियों के अकादमिक विकास के लिए एक आवश्यक तकनीक है जिसका उपयोग विद्यार्थियों के लिए आवष्यक है। श्रीमती सुधा राजेन्द्र अग्रवाल ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि महाविद्यालय में उपलब्ध भाषा प्रयोगशाला तकनीक संसाधनों का उपयोग कर विभिन्न भाषाओं का ज्ञान अर्जित करना चाहिए। पंकज चौरे ने अपने उद्बोधन में कहा कि महाविद्यालय के विकास में विधान सभा अध्यक्ष एवं अध्यक्ष, नगर पालिका का महत्वपूर्ण सहयोग प्राप्त होता रहा है जिसके कारण विकास कार्य संभव हो पा रहा है।
कार्यक्रम के प्रारंभ में रूसा प्रभारी डॉ. एमव्ही कनकराज ने संक्षिप्त प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि वर्तमान में आधुनिक साफ्टवेयर से युक्त 10 कम्प्यूटर वाली भाषा प्रयोगशाला एवं 30 कम्प्यूटर युक्त कम्प्यूटर सेन्टर का निर्माण रूसा (राष्ट्रीय उच्चतर षिक्षा अभियान) के अनुदान से बना है तथा इनकी संख्या में वृद्धि की जा रही है। महाविद्यालय के प्राचार्य ने जनभागीदारी समिति के सदस्य गणमान्य नागरिकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सदैव की तरह महाविद्यालय एवं विद्यार्थियों के विकास के लिए आधुनिक तकनीक से सुसज्जित कम्प्यूटर सेन्टर एवं भाषा प्रयोगशाला के निर्माण में भी विधान सभा अध्यक्ष, नपाध्यक्ष एवं जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष का महत्वपूर्ण योगदान रहा। विश्वविद्यालय की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त महाविद्यालय के विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह अतिथियों के द्वारा प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना बालक एवं बालिका इकाई के स्वयं सेवक तथा महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे। संचालन डॉ. ओपी शर्मा ने किया।