मतदाताओं को जागरुक करने चला रहे अभियान

होशंगाबाद करेगा वोट …
होशंगाबाद।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर प्रियका दास के निर्देश अनुसार मुख्य नगर पालिका अधिकारी अमर सत्य गुप्ता के मार्गदर्शन में अधिक से अधिक मतदान हेतु नगर पालिका द्वारा विशेष रूप जन जागरूकता एवं जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है ताकि शत प्रतिशत मतदान हो सके।
आज पार्क, घाट एवं बाजार एरिया में जागरूकता अभियान चलाया गया। मतदान केंद्र 104 पटवारी सेंटर रसूलिया में बनाया है पिंक बूथ। यह बूथ महिलाओं के लिए पूर्ण रूप से सहयोगी रहेगा। साथ ही महिलाओं को जागरूक एवं पूर्ण रूप से दिव्यांग जन सुविधा के साथ शत-प्रतिशत मतदान हेतु एवं रंगोली बनाकर अधिक से अधिक मतदान करने महिलायें, युवा आगे बढ़ कर आए मतदान करें मत पर्व को सफल बनायें, यह आह्वान किया जा रहा है। नगर पालिका मतदान जागरूकता प्रचार प्रसार दल पीआरओ प्रदीप मिश्रा, दुर्गेश सोनिया एवं सहयोगियों द्वारा अभियान चलाया गया। यह अभियान प्रतिदिन नगर में विशेष रूप नव मतदाता युवा मतदाता एवं दिव्यांग मतदाता को जागरूक करेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर प्रियंका दास एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी अमर सत्य गुप्ता ने होशंगाबाद के समस्त मतदाताओं से आह्वान किया है कि शत-प्रतिशत मतदान कर मतपर्व 28 नवम्बर को सफल बनाएं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!