इटारसी। भारतीय संस्कृति व हमारा सनातन धर्म किस तरह आज भी विदेश में बसे भारतीयों के लिए उनके जीवन मूल्य व आदर्श बने हुए हैं, यह इस बिटिया के प्रार्थना के संस्कारों से सहज ही अभिव्यक्त होता है। बिटिया की मां हमारे शहर इटारसी की बेटी है। यह भी हमारे लिए गर्व की बात है।
सीनियर डेंटिस्ट डॉ. केसी साहू की बेटी रितु और दामाद समर्थ की 5 वर्ष की बेटी आकांक्षा ने भजन के माध्यम से कोरोना के खिलाफ लड़ाई को अभिव्यक्त कर लोगों को प्रेरित करने का प्रयास किया है। उसने वीडियो बनाकर डेनमार्क के कोपेनहेगन से अपने परिजनों को इटारसी प्रेषित किया है जहां से उनके शुभचिंतकों और परिचितों के पास यह वीडियो पहुंचा है।