होशंगाबाद। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु आजीविका मिशन की स्वसहायता समूह बाबई की महिलाएं पीपीई किट तैयार कर रही है। जनपद सीईओ बाबई सुश्री पूनम दुबे ने बताया कि कोविड-19 कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों के सेम्पल लेने व उनकी जरूरी प्राथमिक उपचार करने हेतु एवं बीमारी के उपचार में लगे डाक्टरों हेतु पीपीई किट की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए स्वसहायता समूह बाबई की महिलाएं पीपीई किट तैयार कर रही हैं। उन्होंने बताया कि महिलाओं द्वारा 250 पीपीई किट बनाए गये हैं जिसका समूह की महिलाओं द्वारा अस्पतालों में वितरण किया जा रहा है।