इटारसी। स्वतंत्रता दिवस(Independence Day)के उपलक्ष्य में नाला मोहल्ला स्थित पार्षद महेश आर्य(Parshad Mahesh Arya) के कार्यालय के समक्ष झंडा वंदन किया। ध्वजारोहण पार्षद महेश आर्य ने किया।
इस अवसर पर वसुंधरा सामाजिक एवं कल्याण समिति इटारसी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सफाई कर्मचारियों, आंगनवाड़ी के कार्यकर्ताओं सहित नायब तहसीलदार विनय प्रकाश ठाकुर(Naib Tehsildar Vinay Prakash Thakur) एवं नगर पालिका परिषद के कार्यालय अधीक्षक संजय सोहनी को शाल, श्रीफल तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। महेश आर्य ने अपने संबोधन में कहा कि नगर पालिका के अधिकारियों के साथ-साथ सफाई कर्मचारियों और आंगनवाड़ी के कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना के इस संकट के समय में आगे बढ़ चढकऱ शहरवासियों की सेवा की है। उनके सेवा के इस जज्बे को मैं सलाम करता हूं और आशा करता हूं कि आने वाले समय में भी ये मानव सेवा करते रहेंगे।