सीएम हेल्पलाइन Cm Helpline में शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निदान कराएं

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। सभी कार्यालय प्रमुख सीएम हेल्पलाइन Cm Helpline पर लंबित शिकायतों Pending complaints की प्रतिदिन समीक्षा कर उनका संतुष्टिपूर्ण निराकरण सुनिश्चित कराएं। शिकायतकर्ताओं से स्वयं बातकर उनकी समस्याओं का समाधान करें। यह निर्देश कलेक्टर धनजंय सिंह Collector Dhananjay Singh ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक Meeting में दिए। उन्होंने मुहिम चलाकर खाद्य सुरक्षा अधिनियम Food safety act 2013 अतंर्गत संभावित पात्र परिवारों की आधार सीडिंग Adhar seeding की कार्यवाही कर पात्रता पर्ची स्वीकृत कराने के निर्देश जिला आपूर्ति नियंत्रक Supply controller को दिए। जिला आपूर्ति नियंत्रक District supply controller एवं जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम को निर्देशित किया कि वे खाद्यान्न वितरण से पहले खाद्यान्न की गुणवत्ता का अनिवार्य रूप से परिक्षण किया जाना सुनिश्चित कराएं। उन्होंने आगामी धान पंजीयन हेतु सभी पूर्व तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं Deputy Director Veterinary Services को निर्देशित किया कि वे पशुओं के उपचार एवं टीकाकरण की कार्यवाही युद्ध स्तर पर करें। उन्होंने नल-जल योजनाओं की नियमित समीक्षा करने के निर्देश कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि वे प्रसूति सहायता योजनाओं एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana का बेहतर क्रियान्वयन करें तथा हितग्राहियों को समय पर योजनाओं का लाभ दिया जाना सुनिश्चित कराएं।

उन्होंने जिला चिकित्सालय सहित सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में विभिन्न बीमारियों की रोकथाम के दृष्टिगत मेडिकल वेस्ट का उचित तरीके से निपटान किए जाने के निर्देश दिए। राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि बाढ़ आपदा से ग्रसित ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में हुए नुकसान का व्यवस्थित आकलन सुनिश्चित कराए। उन्होने कहा कि राहत कार्यो में अधिकारी गंभीरता से काम करें। लोक निर्माण विभाग एवं सड़क विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को क्षतिग्रस्त हुई सड़कों, पुल-पुलियों की शीघ्र मरम्मत किए जाने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने सीएम हेल्पलाईन, समय-सीमा के प्रकरण, विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा की जन समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण सुनिश्चित कराएं। लापरवाही की दशा में संबंधितों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। बैठक में जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम, अपर कलेक्टर जीपी माली सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!