इटारसी। रामपुर Rampur थानांतर्गत Thana एक ग्रामीण की कीटनाशक Pesticide के सेवन से मौत हो गयी। घटना का कारण अज्ञात है।
पुलिस के अनुसार रामपुर थानांतर्गत ग्राम ग्वाड़ीखुर्द के फूलचंद पिता धन्नूलाल भारके 42 साल की कीटनाशक के सेवन से सरकारी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने मर्ग कायम का जांच में लिया है।