भोपाल। मध्यप्रदेश हस्तशिल्प विकास निगम (Madhya Pradesh Handicrafts Development Corporation) द्वारा दीपावली (Diwai) के अवसर पर स्थानीय शिल्पकारों द्वारा उत्पादित मिट्टी के दीपक, सूती, रेशमी हाथकरघा (Hathkardha) वस्त्रों (Vastro) के विक्रय को बढ़ावा देने के लिए लोकल फॉर दिवाली हैश टैग अभियान (Local for Diwali Hash Tag Campaign) का शुभारंभ किया है। इसके साथ ही निगम द्वारा भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, इंदौर और सागर में दीपोत्सव मेलों का आयोजन भी किया जा रहा है।
यहां किया जाएगा साझा
प्रबंध संचालक मप्र हस्तशिल्प विकास निगम राजीव शर्मा (Managing Director MP Handicrafts Development Corporation Rajiv Sharma) ने बताया है कि मध्यप्रदेश में हस्तशिल्प विकास निगम द्वारा सोशल मीडिया पर मृगनयनी उत्पादों (Deer products) की बिक्री बढ़ाने सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लोकल फार दीवाली को साझा किया है। उल्लेखनीय है कि एचएसवीएन द्वारा दीपोत्सव मेले भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, इंदौर और सागर में आयोजित किये जा रहे हैं। जहां कोविद प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मप्र हस्तशिल्पी और बुनकर अपने उत्पादों को बेच रहे हैं।