MP में नशीली वस्तुओं के कारोबार की लिस्ट में होशंगाबाद जिले का नाम भी शामिल

Post by: Poonam Soni

Bachpan AHPS Itarsi

भारत सरकार ने दी मध्य प्रदेश के 15 जिलों की सूची

इन जिलों पर होगी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) की नजर

होशंगाबाद। मध्यप्रदेश में नशीली वस्तुओं के कारोबार की लिस्ट में 15 जिलों के नाम शामिल है। जिसमंे होशंगाबाद जिला भी है। बता दें कि भारत सरकार के नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) द्वारा प्रदेश के 15 जिलों की सूची भिजवाई गई है जहां नशीली वस्तुओं (Intoxicating items) का कारोबार अधिक पाया गया है। सीएम शिवराज (Cm Shivraj) ने कहा कि ड्रग्स (Drugs) एवं नशीली वस्तु का कारोबार करने वाले मानवता के दुश्मन हैं। इन्हें किसी भी हालत में छोड़ा नहीं जाना चाहिए। प्रदेश में ड्रग माफिया (Drug mafia) के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। इसके लिए विशेष अभियान चलाकर उनकी जड़ों पर प्रहार किया जाना चाहिए। इस सबंध में सभी अधिकारियों की बैठक भी ली गई।

इन पर होगी सख्त कार्रवाई
सीएम ने कहा कि इस अभियान में इस बात का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए कि जहां एक और ड्रग्स और नशीली वस्तुओं का कारोबार करने वालों के प्रति कोई नरमी नहीं बरती जाए। वहीं नशा करने वाले बच्चों के प्रति सहानुभूति रखी जानी चाहिए तथा उन्हें स्नेह से नशे की लत छुड़ाने के प्रयास किए जाने चाहिएं। पुलिस उनके खिलाफ ज्यादती ना करे। नशा करने वालों की नशे की लत छुड़ाने तथा उनके पुनर्वास के लिए प्रदेश के सामाजिक न्याय विभाग एवं स्वयंसेवी संगठनों का भी पूरा सहयोग लिया जाए।

इन जिलों में सबसे ज्यादा कारोबार
भारत सरकार के नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा प्रदेश के 15 जिलों की सूची भिजवाई गई है जहां नशीली वस्तुओं का कारोबार अधिक पाया गया है। ये जिले हैं इंदौर, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, भोपाल, जबलपुर, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, होशंगाबाद, रतलाम, ग्वालियर, सतना, सागर, दतिया तथा रीवा। इसके अलावा विदिशाए पिपरिया, आगर. मालवा क्षेत्र भी संवेदनशील है। इन सभी क्षेत्रों में अधिक मामले सामने आए हैं।

15 से 22 दिसंबर तक नशा विरोधी विशेष अभियान
देश में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो भारत सरकार द्वारा आगामी 15 दिसंबर से 22 दिसंबर तक नशा विरोधी विशेष अभियान चलाया जाना प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने निर्देश दिए कि इस संबंध में प्रदेश में सघन अभियान चलाए जाकर नशीली वस्तुओं का कारोबार करने वालों को नेस्तनाबूद कर दिया जाए।

हुक्का लाउंज भी बंद
जिम, पब, क्लब, कॉलेजों की कैंटीन और स्कूलों के आसपास ड्रग्स एवं नशीले पदार्थों की सप्लाई की कोशिश के मामले सामने आए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस संबंध में सख्ती से कार्रवाई की जानी चाहिए। प्रदेश में हुक्का लाउंज भी संचालित नहीं किए जाएंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!