होशंगाबाद। शासकीय गृहविज्ञान महाविद्यालय (Government Home Science College) में 10 मार्च को बृहद केरियर अवसर मेला (Big Career Opportunity Fair) का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें शासकीय व अशासकीय स्तर की लगभग 40 संस्थाओं के संचालक अपनी सक्रिय सहभागिता निभाएगें। मेले में नर्मदा इंस्टीटयूट ऑफ नर्सिग साइंस, आईएफबीआई भोपाल, सक्सेस स्टेयर भोपाल, एचडीएफसी होशंगाबाद, प्राकृत रेशम केंद्र, नवकिसान बायो ली भोपाल सहित अन्य 19 संस्थाएं मेले में भाग लेंगी। प्राचार्य डाॅ कामिनी जैन ने बताया कि विद्यार्थी अपनी योग्यता अनुसार इसका चयन कर सकते हैं।