मिले एक दर्जन कोरोना पॉजिटिव मरीज, प्रशासन सख्त

Post by: Rohit Nage

इटारसी। मकर संक्रांति के एक दिन पूर्व शहर में एक दर्जन कोरोना पॉजिटिव (corona positive) मरीज मिले हैं। सुबह की रिपोर्ट में केवल दो मरीज ही थे, जबकि शाम को आई रिपोर्ट में मिले पॉजिटिव मरीजों के बाद संख्या एक दर्जन हो गयी है।
डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल (Dr. Shyama Prasad Mukherjee Government Hospital) के अधीक्षक डॉ. आरके चौधरी (Superintendent Dr. RK Chaudhary) के अनुसार आज टोटल 150 सेंपल आरटी पीसीआर (RT PCR) जांच के लिए लिये गये हैं और कुल 12 मरीजों में कोरोना का संक्रमण मिला है।

इन क्षेत्रों में मिले मरीज

आज पुरानी इटारसी, जीवोदया संस्था के पास, ग्राम भरगदा, वार्ड 7 पुरानी इटारसी, गांधीनगर, तिरुपति नगर, कृष्णा आईटीआई इटारसी, नेहरुगंज, जमानी रोड के मरीज पॉजिटिव मिले हैं।

प्रशासन ने चलाया रोकोटोको अभियान

MASK

शाम तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या एक दर्जन होने के बाद आज प्रशासन ने युद्ध स्तर पर रोकोटोको अभियान चलाया है। हर रोज नगर पालिका और पुलिस की टीम जयस्तंभ (Jaistambh) चौक पर बिना मास्क लगाये आने वालों के खिलाफ जुर्माना की कार्रवाई कर रही थी। आज शाम को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मदन सिंह रघुवंशी (Sub-Divisional Officer Revenue Madan Singh Raghuvanshi) भी जयस्तंभ चौक पर पहुंचे और पुलिस तथा नगर पालिका अमले के साथ बिना मास्क (Mask) लगाये लोगों के खिलाफ कार्रवाई करके जुर्माना वसूलना प्रारंभ किया। समाचार लिखे जाने तक कार्रवाई जारी है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!