रीतेश राठौर, केसला। जनपद पंचायत केसला के विकास खंड शिक्षा अधिकारी ऑफिस के सामने स्थित विशालकाय पेड़ शनिवार की शाम को अचानक गिर गया। घटना के वक्त बीईओ दौरे पर थीं, और आफिस में कोई नहीं था। घटना में आफिस परिसर में लगा झंडावंदन का पाइप और गेट क्षतिग्रस्त हो गये। विगत फरवरी माह में आग में जलने से यह पेड़ कमजोर हो गया था जो अचानक कल शनिवार को 4:30 बजे ऑफिस के सामने गिर गया।
विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती आशा मौर्य ने जुलाई में जब इस पेड़ का एक हिस्सा गिरा था, तब जनपद सीईओ, तहसीलदार, वन विभाग को पत्र देकर अवगत कराया और इसे गिराने का निवेदन किया था। सभी जगह से उनको केवल आश्वासन ही मिला था। जनवरी तक फारेस्ट वाले कह रहे थे कि पंचायत वाले करेंगे, फोर लाइन वाले करेंगे, जो रोड बना रहे हैं वह करेंगे। लगाता पत्राचार किया गया। वन विभाग के अधिकारियों से 5-6 बार बात हुई, उन्होंने कहा प्राइवेट वालों को भेजते हैं, यहां तक कि जो पैसा लगेगा वह भी आपको दे देंगे, उनका इंतजार भी किया और आखिरकर यह पेड़ गिर गया।