इटारसी। बचपन ए प्ले स्कूल और नोबल हाइट्स पब्लिक स्कूल में बच्चों द्वारा ईद का त्योहार आज बच्चों और टीचर्स ने हर्षोल्लास के साथ मनाया। रमजान के पाक महीने के बाद यह त्योहार प्रेम और भाईचारे का संदेश लेकर आता है।
ईद को लेकर आज जहां छात्राओं ने सलवार कमीज पहना वहीं छात्रों ने शेरवानी कुर्ता पायजामा पहना था। कार्यक्रम की शुरूआत शिक्षिका रज़िया और रेशमा खान ने दुआ-ए-ईद उल फितर एवं नात से की।
टीचर्स द्वारा रमजान और ईद के विषय में बच्चों को जानकारी देकर दादी का चिमटा नाटक द्वारा बच्चों को हामिद द्वारा परिवार के प्रति प्रेम एवं अपनापन का संदेश दिया गया।
इस मौके पर मुस्लिम समाज के बच्चों ने दस्तरख्वान पर बैठकर सिंवाई खाकर स्वच्छता का नया पाठ पढाया। बच्चों ने आपस में गले मिलकर सामाजिक सदभाव का परिचय दिया। इस त्योहार ने बच्चों में भाईचारे की भावना का संचार किया।
कार्यक्रम स्थल को झंडियों और ईद के लोगन से सजाया गया। स्कूल हेड मंजू ठाकुर ने बताया कि आज के समय में जहां सहनशीलता और सामाजिक मेल मिलाप का अभाव दिखता वहीं बचपन द्वारा आयोजित इस त्योहार ने प्रेम और भाईचारे का विचार सामने रखा। जिससे बचपन से ही बच्चों के मन में सभी धर्मों के प्रति आदर और सम्मान बरकरार रहे।
सामाजिक एकता को बरकरार रखने की शपथ इस अवसर पर संचालक दीपक दुगाया ने स्टाफ एवं बच्चों को दिलाई। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल स्टाफ महत्वपूर्ण योगदान रहा।