इटारसी। श्री स्वप्नेश्वर हनुमान धाम मंदिर (Shri Swapneshwar Hanuman Dham Temple) समिति द्वारा जिले में अच्छी बारिष की कामना के लिए श्री सियाराम धून का आयोजन किया गाया। आयोजन स्वप्नेश्वर मंदिर मालवीयगंज में बुधवार को सुबह 12 बजे से षुरू हुआ। जिसका समापन 15 जुलाई को होगा।