इटारसी। पथरोटा पुलिस (Pathrota Police) ने ग्राम नागपुरकलॉ (Village Nagpurklaw) दुर्गा मंदिर (Durga Mandir) के पास से देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। चुनाव आचार संहिता के दौरान पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम गुरकरण सिंह (Gurkaran Singh) के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोश मिश्र (Ashutosh Mishra) तथा एसडीओपी इटारसी महेन्द्र सिंह चौहान (Mahendra Singh Chauhan) के निर्देशन में उपनिरीक्षक संजीव पवार (Sanjeev Pawar) थाना प्रभारी पथरौटा के नेतृत्व में थाना की टीम ने मुखबिर सूचना प्राप्त हुई थी कि नई बस्ती नागपुरकलॉ दुर्गा मंदिर के पास एक व्यक्ति अपनी दाहिने हाथ में कट्टा लहरा रहा है।
सूचना पर तत्काल टीम बनाकर थाना प्रभारी संजीव पवार हमराह सहायक उपनिरीक्षक रेखा मुनिया, प्रधान आरक्षक विनोद लिखितकर, आरक्षक धीरज राठौर, धर्मेन्द्र कुचबंदिया ने आरोपी मनीष धुर्वे पिता महेश कुमार धुर्वे उम्र 21 साल निवासी ग्राम पांडरी को गिरफ्तार किया। बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे घेरा बंदी कर पकड़ा। उसके कब्जे से पथरौटा पुलिस ने एक देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस जब्त कर आरोपी के विरुद्ध आम्र्स एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया है।