नाबालिग के अपहरण का आरोपी गिरफ्त में, दुष्कर्म का केस भी लगा

Post by: Poonam Soni

इटारसी। जमानी स्कूल के लिए घर से निकली बालिका और किडनैपिंग (kidnapping) के आरोपी को पुलिस ने इंदौर से गिरफ्तार किया है। आरोपी ग्राम बोरदा औबेदुल्लागंज का निवासी है।
मामला 28 सितंबर 2021 का है जब शासकीय स्कूल जमानी के लिये नाबालिग घर से निकली थी और वह स्कूल से घर वापसी के समय घर नहीं लौटी। नाबालिग के परिजनों ने रिश्तेदारों के यहां तलाश के बाद उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पथरोटा थाने में दर्ज करायी थी। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर आरोपी मनोज पिता कृष्णपाल कोरकू के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया।
साइबर सेल की मदद से पुलिस इंदौर पहुंची जहां से पुलिस ने नाबालिक को बरामद किया और आरोपी मनोज कोरकू निवासी बोरदा औबेदुल्लागंज को गिरफ्तार किया। नाबालिक के बयान पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपरहण की धारा के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!