- – बी बॉयज, रविदास क्लब, अखंड भारत निर्माता, भारतीय क्लब, विश्वकर्मा वारियर्स, ग्लोरी ऑफ गॉड जीते
- – 21 एवं 22 दिसंबर को रंगारंग संगीतमय कार्यक्रमों के साथ होंगे सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले
इटारसी। आचार्य चाणक्य सर्वधर्म सद्भाव समिति के तत्वावधान में गांधी मैदान में नगर पालिका परिषद के सहयोग से आयोजित आचार्य चाणक्य टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में आज भी छह मैच खेले गये। आज के मैचों में बी बॉयज, संत रविदास क्लब, अखंड भारत निर्माता क्लब, भारतीय क्लब, विश्वकर्मा वारियर्स और ग्लोरी ऑफ गॉड ने जीत दर्ज कर अगले दौर में प्रवेश किया।
पहला मैच चाणक्य क्लब और बी बॉयज के बीच खेला गया जिमसें पहले बैटिंग करते हुए चाणक्य क्लब ने निर्धारित 8 ओवर्स में 6 विकेट पर 61 रन बनाये। जवाब में बी बॉयज ने जरूरी रन बनाकर मैच तीन विकेट से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच अक्षय भाट रहे। दूसरा मैच इंडियन हैदरी क्लब और संत रविदास क्लब के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी कर इंडियन हैदरी ने 56 रन बनाये। जवाब में संत रविदास क्लब ने 57 रन बनाकर मैच तीन विकेट से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच रजत जोठे रहे। तीसरा मैच वैश्य समाज और विश्वकर्मा वॉरियर्स के मध्य खेल गया जिसे विश्वकर्मा वॉरियर्स ने 1 विकेट से जीता। मैन ऑफ द मैच शुभम विश्वकर्मा रहे।
प्रतियोगिता के संयोजक जितेन्द्र ओझा ने बताया कि गांधी मैदान पर मैच देखने प्रतिदिन बड़ी संख्या में दर्शक पहुंच रहे हैं। इस तरह का आयोजन देशभर से अलग आपसी सद्भाव और सौहार्द्र के लिए कराया जाता है। इसमें विभिन्न समाजों की 24 टीमें शामिल हो रही हैं। मैदान पर खिलाड़ी खेल भावना का परिचय दे रहे हैं। शहर के अच्छे खिलाडिय़ों का खेल देखकर दर्शन रोमांचित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि 21 एवं 22 दिसंबर को रंगारंग संगीतमय कार्यक्रमों के साथ सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले होंगे। आज प्रतियोगिता का चौथा मैच अखंड भारत निर्माता और वाल्मिकी क्लब के मध्य खेला गया जिसमें अखंड भारत निर्माता ने जीत हासिल की। टीम के निहाल पटेल को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
भारतीय क्लब और वीर शिवाजी क्लब के मध्य खेला गया पांचवा मैच बड़ा रोमांचक रहा। वीर शिवाजी ने 83 रन का बड़ा स्कोर बनाया था जिसे भारतीय क्लब ने प्राप्त करके 6 विकेट से मैच जीता। मैन ऑफ द मैच राजा दुर्रानी रहे। आज का छटवा और अंतिम मैच चाणक्य क्लब और ग्लोरी ऑफ गॉड के मध्य खेला गया। इस मैच को ग्लोरी ऑफ गॉड ने 7 विकेट से जीता। मैन आफ द मैच अंकित थॉमस रहे।
अतिथि एवं तकनीकि टीम आज के मैचों में पत्रकार विनय मालवीय, एसपी मिश्रा, दिनेश उपाध्याय, डब्बू मैना, कन्हैया रैकवार रहे। कमेंटे्रटर राकेश पांडेय, स्कोरर आर्यन विश्वकर्मा, ऑन लाइन स्कोरर मोहम्मद अली शान खान, ऑफ लाइन हरिराम भैसारे, आस्तिक ओझा। अम्पायर राजीव दुबे, अतुल राठौर, विनोद वारसे, हरीश हनोतिया, वसीम खान, अचला दुबे, राकेश दुबे रहे।