एसीटीआई दिवाकर चौरसिया का तबादला, साथियों ने दी विदाई

Post by: Rohit Nage

इटारसी। एसीटीआई दिवाकर चौरसिया (ACTI Diwakar Chaurasia) का पूर्व रेलवे मालदा मंडल (Eastern Railway Malda Division) में इंटर जोन (Inter Zone) स्थानांतरण होने पर उनके साथियों ने विदाई समारोह का आयोजन कर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
उल्लेखनीय है कि आज सीटीआई कार्यालय (CTI Office) में एचएन मेहरा के नेतृत्व में समस्त चेकिंग स्टाफ (Checking Staff) पुरुषोत्तम सहारे, मयंक गुप्ता, अरुण गुबरेले, प्रीतम तिवारी, अनिल भारती, संतोष कुमार, रंजीत दत्त, नवीन कुमार, दिलीप कुमार, सरोज कुमार, धनराज मीणा, सुरेश सुमन, दौलतराम, कपिल यादव, चित्रांश मंजू रैकवार, पूर्णिमा, सुरेंद्र, पंकज, शंकर, देवेंद्र, हरि शंकर त्रिपाठी, श्याम हरि, कैलाश रैकवार, सूर्यनंदन शंकर एवं विकास कश्यप आदि ने उपस्थित होकर फूल माला, शॉल श्रीफल से दिवाकर चौरसिया का सम्मान किया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Comment

error: Content is protected !!