इटारसी। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई करके उनको गिरफ्तार किया है तो कुछ जगह पर अवैध शराब (Illegal liquor) के खिलाफ कार्रवाई करके परिवहन करते गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस ने विजयासन देवी मंदिर (Vijayasan Devi Temple)के पास दशहरा मैदान से विनोद कुमार पिता गोकुल प्रसाद जाटव (Vinod Kumar’s father Gokul Prasad Jatav)40 वर्ष, निवासी बालागंज (Balaganj)को सट्टा सामग्री एवं नगद 480 रुपए के साथ गिरफ्तार किया है। इसी तरह से सब्जी मंडी के पास काली मंदिर के पीछे से शुभम पिता महेश सेनवारे (Shubham’s father Mahesh Senvare)20 वर्ष, निवासी रामगंज होशंगाबाद (Hoshangabad)को सट्टा सामग्री और 370 रुपए के साथ गिरफ्तार किया। इटारसी सिटी पुलिस (Itarsi City Police)ने पूड़ी लाइन से हेमराज पिता फूलचंद केवट (Hemraj’s father Phoolchand Kewat) 35 वर्ष, निवासी मालवीयगंज (Malviya Ganj) को 230 रुपए और सट्टा सामग्री के साथ गिरफ्तार किया है।
पिपरिया (Pipariya)पुलिस ने शंकर चौक ग्राम सांडिया से बलराम उर्फ बब्लू नोरिया (Balaram Bablu Noria)43 वर्ष, निवासी ग्राम माथनी को 20 पाव देसी मसाले के जब्त किये। कीमत 1800 रुपए बतायी गयी है। बाबई पुलिस ने ग्राम मनवाड़ा से दीपक पिता अमर सिंह कीर (Deepak Amar Singh Kir) 23 वर्ष, निवासी मनवाड़ा को 23 पाव लाल के साथ एवं सफेद पाव के साथ गिरफ्तार किया। जब्त शराब की कीमत 1150 रुपए बतायी जा रही है। इसी तरह से ग्राम मनवाड़ा से ही केवलराम पिता दुलीचंद्र कीर (Kewalram Dulichandra Keer) 36 वर्ष को भी 25 पाव देसी शराब के साथ पकड़ा जिसकी कीमत 1250 रुपए बतायी गयी है। तवानगर (Tawanagar) पुलिस ने संजय उर्फ ओलंगा पिता बालाराम उईके (संजय ओलंगा पिता बालाराम उईके)25 वर्ष को कच्ची शराब के साथ पकड़ा है।