फेफरताल क्षेत्र से 14 हजार की शराब जब्त

Post by: Rohit Nage

होशंगाबाद। आबकारी विभाग होशंगाबाद (Hoshangabad) ने फेफरताल क्षेत्र से चार पेटी अवैध शराब (Illegal liquor)जब्त की है। जब्त शराब का मूल्य 14 हजार रुपए बताया जा रहा है।
जिला आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी (Abhishek Tiwari) के अनुसार फेफरताल क्षेत्र से देसी मदिरा सादा शराब की 4 पेटिया जब्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34,1 (क) के तहत 2 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गये। आरोपी सुनील बाइयां (Sunil Biyan)के रहवासी मकान से 2 पेटी देसी शराब जब्त कीं और दो पेटी खुले मैदान से जब्त की गई। सुनील के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया। कुल जब्त मदिरा की कीमत 14,000/ अनुमानित है। इस कार्यवाही में व्रत प्रभारी सुयश फौजदार (Suyesh Faujdar), आबकारी उप निरीक्षक राम दत्त शर्मा (Ram Dutt Sharma), रघुवीर प्रसाद निमोदा (Raghuveer Prasad Nimoda), विजय सिंह राजपूत (Vijay Singh Rajput), आबकारी मुख्य आरक्षक एवं धर्मेंद्र बारंगे (Dharmendra Barangay) का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!