इटारसी। आरटीओ निशा चौहान के नेतृत्व में विभागीय अमला वाहनों की जांच कर रहा है। आज बिना परमिट वाले ऑटो रिक्शा पर आरटीओ की कार्रवाई की गई।
आज उच्च न्यायलय के निर्देशानुसार आरटीओ अधिकारी श्रीमती निशा चौहान के नेतृत्व में विभाग की टीम ने नर्मदापुरम जिले के विभिन्न मार्गों पर बिना परमिट चलाए जाने वाले ऑटो पर कार्रवाई की गई। जांच के दौरान 48 ऑटो को चेक किया। जिसमें 5 ऑटो बिना परमिट के मार्ग पर चलते हुए पाये गए, जिन्हें जब्त कर आरटीओ कार्यालय में खड़ा किया। जांच के दौरान एक मालवाहक ट्रक एमपी 05 एच 0525 पर 2.51 लाख टैक्स बाकी पाया गया। यह टैक्स ऑनलाइन माध्यम से तुरंत जमा कराया गया।
आरटीओ अधिकारी श्रीमती निशा चौहान ने बताया कि उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार बिना परमिट वाले ऑटो पर यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। जांच टीम में सुनील मुद्गल, गोलू पटेल, राकेश चौरे, राजेश्वरी शामिल रहे।