लाडली बहना योजना अंतर्गत अगले 3 दिनों में सभी पात्र महिलाओं के डीबीटी सक्रिय कराएं

लाडली बहना योजना अंतर्गत अगले 3 दिनों में सभी पात्र महिलाओं के डीबीटी सक्रिय कराएं

कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने की लाड़ली बहना योजना की समीक्षा
नर्मदापुरम।
कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) ने शुक्रवार को कलेक्टरेट में वीडियो कांफ्रेंसिंग (video conferencing) के माध्यम से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना (Chief Minister Ladli Bahna Yojana) की जनपद एवं निकायवार समीक्षा की। उन्होनें महिला हितग्राहियों के लंबित डीबीटी इनेबल का कार्य अगले 3 दिनों में पूर्ण कराने के निर्देश सभी जनपद सीईओ एवं सीएमओ को दिए। उन्होंने बैंकवार भी समीक्षा कर सभी बैंको के प्रतिनिधियों को लंबित प्रकरणों का गंभीरता से निराकरण कर डीबीटी सक्रिय करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लाडली बहना योजना के लिए खाता खोलने और डीबीटी सक्रिय के लिए विशेष रूप से शनिवार और रविवार भी बैंक खुले रहेंगे।

सभी जनपद सीईओ एवं सीएमओ को निर्देश दिए कि लंबित डीबीटी के प्रकरणों की जानकारी निर्धारित फॉर्मेट में सभी बैंकों को भी प्रेषित की जाए। प्रत्येक बैंक के लिए एक कर्मचारी की भी ड्यूटी लगाएं, जो हितग्राहियों को बुलाकर डीबीटी सक्रिय कराने में सहयोग करें। डीबीटी इनेबल के ज्यादा लंबित आवेदन वाले क्षेत्रों में हितग्राहियों को वाहन की व्यवस्था कर बैंक तक लाया जाए। महिला एवं बाल विकास का विभाग का अमला भी इस कार्य में पूरी सक्रियता से काम करें। सभी एसडीएम भी सतत मॉनिटरिंग करें।

कलेक्टर श्री सिंह ने सभी तहसीलदारों को निर्देश दिए कि डीबीटी इनेबल के साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि अंतर्गत हितग्राहियों के ईकेवाईसी भी शीघ्र पूर्ण कराएं। स्वामित्व योजना अंतर्गत ग्राउंड ट्रूथिग का कार्य भी इस दौरान पूर्ण किया जाए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत (SS Rawat), संयुक्त कलेक्टर फरहीन खान ( Farheen Khan), जिला अग्रणी प्रबंधक सहित सभी बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: