इटारसी। कुचबंदिया समाज ने आज थाना प्रभारी को एक ज्ञापन देकर समाज की दुष्कर्म पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की है समाज के लोगों की मांग है कि आरोपी को फांसी की सजा मिले और उसके मकान को गिराया जाए समाज के लोगों का कहना है कि आरोपी का मकान अवैध रूप से बना हुआ है पुलिस से समाज को उचित कार्यवाही का आश्वासन मिला है।
कुचबंदिया समाज के लोगों ने कहा है कि समाज की लगभग 16 वर्ष की नाबालिग बच्ची के साथ साजन पिता उत्तम भाट नामक व्यक्ति उम्र लगभग 24 वर्ष, निवासी भाट मोहल्ला इटारसी ने दुष्कर्म किया है। घटना के बाद से उस बच्ची की स्थिति बेहद दयनीय है, और उसके परिवार वालों की भी मानसिक स्थिति बेहद दयनीय हो गई है। उक्त व्यक्ति पूर्व से ही आपराधिक प्रवृत्ति का है, उस पर पूर्व में भी दर्जनों अपराध दर्ज हैं। समाज ने मांग की है कि उक्त व्यक्ति को फांसी की सजा दिलायी जाए, अवैध मकान को तुड़वाया जाये और कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाये।