इटारसी। कृषि उपज मंडी (Krasi Upaj Mandi) को आदर्श मंडी बनाने के प्रस्ताव को जल्द हरी झंडी मिलेगी। यह आश्वासन स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजत समारोह में मप्र राज्य कृषि विपणन बोर्ड तकनीकि संभाग होशंगाबाद इटारसी के कार्यपालन यंत्री एसके उपाध्याय ने दिया है।
कृषि उपज मंडी इटारसी को आदर्श मंडी बनाने के लिए प्रस्ताव तैयार है, इसमें किसानों को आवश्यक वस्तुएं खरीदने हेतु मंडी प्रांगण में ही शाॅपिंग माॅल एवं सिनेमाघर का निर्माण, पेट्रोल पंप का निर्माण, हाईराइज शेड निर्माण, गोदाम का निर्माण, कोल्ड स्टोरेज का निर्माण संबंधी जानकारी सचिव उमेश बसेड़िया शर्मा (Secretary Umesh Basedia Sharma) ने प्रदान की। मप्र राज्य कृषि विपणन बोर्ड तकनीकि संभाग होशंगाबाद इटारसी के कार्यपालन यंत्री एसके उपाध्याय ने आश्वस्त किया है कि सचिव के भेजे गये प्रस्तावों को मंडी बोर्ड भोपाल से अतिशीघ्र ही स्वीकृति करायेंगे ताकि जल्द से जल्द इटारसी मंडी को आदर्श मंडी बनाया जा सके।
इससे पहले अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एमएस रघुवंशी (Sub Divisional Officer Revenue MS Raghuvanshi) ने मंडी परिसर में ध्वजारोहण किया और सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। रघुवंशी ने कहा कि समस्त मंडी के अधिकारी और कर्मचारी पूरी ईमानदारी एवं कर्तव्यनि निष्ठा से कार्य करें, आपको बहुत मेहनती और कुशल सचिव मिले हैं, उनका कार्य काफी सराहनीय है।