- पश्चिम मध्य रेल जूनियर इंस्टीट्यूट में दुर्गा उत्सव का 52 वे वर्ष में आयोजन
इटारसी। पश्चिम मध्य रेल जूनियर इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित नवदुर्गा उत्सव का 52 वे वर्ष में अष्टमी के दिन महाआरती का कार्यक्रम आयोजित किया। महाआरती के पश्चात रेलवे कर्मचारियों के बच्चों और बाहर से आये गरबा ग्रुप्स ने मां की भक्ति में आकर्षक गरबा नृत्य की प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर जिला हॉकी संघ के उपाध्यक्ष, भाजपा नगर महामंत्री राहुल चौरे, अशोक सांकलिया भाजपा नेता, जयप्रकाश विधायक प्रतिनिधि, भवानी दुबे वरिष्ठ समाजसेवी, रमेश पाटिल के साथ विद्युत लोको शेड के सीनियर डीईई नीरज शर्मा, एईई प्रतीक नाचकर, इंस्टिट्यूट के सचिव ऑलविन नाईक, कोषाध्यक्ष अनुभव पाल, समिति सदस्य नरेश पाठक, उमेश निकम, संदीप यादव, सज्जन सिंह यादव, असलम खान, श्रीमती दीपा मेहरा के साथ नवदुर्गा समिति के नितेश देवड़ा ने मंच संचालन किया।
पूरे कार्यक्रम में विशेष सहयोग देने वाले प्रदीप मांझी, योगेश फिरके, राम शिरोमणि मिश्रा, ललित रघुवंशी, रजत, अनिल नायक, सागर, दुष्यंत मेहरा, सुरेश पटेल, प्रशांत चौबे, प्रमोद पाटिल, श्रीमती विद्या दास, सोनू वर्मा, सोनू लाला, चंदू, हरीश मिश्रा, दीपक परदेसी आदि उपस्थित थे। महाआरती के पश्चात नन्हे बालक-बालिकाओं के लिए गरबा का आयोजन किया। गरबा में मोहित निकम, पीयू, शिखा चौबे, निकम, प्रिया, मयंक, नित्या, नव्या, तनिष्क, जीविका, देविका, जियांश, आरव मांझी, अमय चौबे ने बहुत शानदार गरबा प्रस्तुत किया।
बालक बालिकाओं के दरबार के बाद बाहर से आए हुए गरबा डांस ग्रुप पूर्वी गरबा डांस ग्रुप, महादुर्गा डांस ग्रुप न्यूयार्ड, एजे ग्रुप इटारसी, मेघा रोष डांस ग्रुप, एपीडीएसएच डांस ग्रुप ने मां दुर्गा के गरबा द्वारा मां की आराधना की। इंस्टीट्यूट समिति ने बुजुर्ग, महिलाओं एवं छोटे-छोटे बच्चों के लिए बैठने की उचित व्यवस्था की थी। इस अवसर पर राहुल चौरे ने संबोधित करते हुए कहा कि बेहद सुंदर और व्यवस्थित कार्यक्रम रहा। गरबा आयोजन ऐसे ही होना चाहिए, जिसमें मां की भक्ति का अहसास हो, न कि प्रदर्शन जैसा महसूस हो। सभी गरबा प्रस्तुतियां बहुत ही सुंदर तरीके से डांस ग्रुप एवं बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई।