ऑल इंडिया पत्रकार कल्याण महासंघ ने किया भागवताचार्य पं. नरेन्द्र तिवारी का सम्मान

Post by: Aakash Katare

इटारसी। ऑल इंडिया पत्रकार कल्याण महासंघ (All India Journalist Welfare Association) ने जगन्नाथपुरी में श्रीमद् भागवत कथा वाचक पंडित नरेन्द्र तिवारी का सम्मान किया। श्री तिवारी इटारसी से गए करीब 200 धर्म प्रेमियों के साथ उड़ीसा स्थित जगन्नाथपुरी में श्रीमद् भागवत कथा का वाचन कर रहे हैं।

आयोजन के पांचवे दिन ऑल इंडिया पत्रकार कल्याण महासंघ ने  हनुमान धाम इटारसी के प्रधान पुजारी व भागवताचार्य पंडित नरेन्द्र तिवारी का शॉल, श्री फल, माल्यार्पण व सम्मान पत्र भेंट कर विशेष सम्मान किया।

महासंघ अध्यक्ष शिव भारद्वाज, वरिष्ठ पत्रकार चंद्रकांत अग्रवाल, कथा के मुख्य यजमान राजेंद्र अग्रवाल भौंरा वाले, सह यजमान डॉ. विनोद सीरिया, अन्य सहयोगी यजमानों एनपी चिमानिया, अरविंद शर्मा, गौरीशंकर साहू आदि ने मिलकर यह सम्मान पत्र भेंट किया।

सम्मान पत्र का वाचन व संचालन चंद्रकांत अग्रवाल ने व आभार प्रदर्शन शिव भारद्वाज ने किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!