होशंगाबाद। शासकीय गृह विज्ञान महाविद्यालय (Government Home Science College) में अमृता भूतपूर्व छात्रा समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में समिति संयोजक डॉ. भारती दुबे (Committee convenor Dr. Bharti Dubey) ने बताया कि समिति के कल्याण के लिए निर्णय लिए गए जिसमें बुक बैंक बनाना, सर्वाधिक उपस्थिति वाली छात्रा को 501 की राशि प्रदान की जाना, निर्धन एवं जरूरतमंद छात्राओं की पढ़ाई संबंधी सहायता की जाए जिसमें यूनिफॉर्म एवं स्वेटर देने की मदद की जाए। प्राचार्य डॉ. कामिनी जैन (Principal Dr. Kamini Jain) ने बताया कि महाविद्यालय में भूतपूर्व समिति का पंजीयन किया जा चुका है जिसमें उसका नाम अमृता छात्रा समिति रखा गया है। इसके लिए अलग से बैंक खाता, पैन कार्ड बनवाया गया है।
समिति की गठित
इसमें समिति गठित की गई है जिसमें अध्यक्ष इंद्रानी सिकरवार सेवानिवृत्त प्राचार्य, उपाध्यक्ष नीता भट्टाचार्य अधिवक्ता, सचिव डॉ. संध्या मुरे कृषि वैज्ञानिक, सचिव विनीता रघुवंशी समाजसेवी एवं कोषाध्यक्ष डॉ निशा रिछारिया कम्प्यूटर प्राध्यापक बनाए गये।